छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपापामगढ़
ग्राम पंचायत ससहा में ग्राम सभा का हुआ आयोजन
पामगढ़ :- केंद्र शासन एवं राज्य शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ अंतिम व्यक्ति तक संहि ढंग से पहुँचे इसके लिए जिले के प्रत्येक ग्रामो में ग्राम सभा के आयोजन किये जाने के तारतम्य में जनपद पंचायत पामगढ़ के ग्राम पंचायत ससहा में 29 नवम्बर 2024 को ग्रामसभा का आयोजन किया गया।
पंचायतों के विगत तिमाही के आय-व्यय की समीक्षा एवं अनुमोदन के साथ साथ पेंशन के प्रकरण अनिवार्य एवं वैकल्पिक करो स्वच्छता से सम्बंधित कार्यो के साथ साथ ग्राम विकास के योजना पर विस्तृत चर्चा किया गया।मनरेगा के तहत नवीन कार्यो की स्वीकृति जन्म-मृत्यू के नियमित पंजीयन कराने की जानकारी सचिव लखेश्वर यादव द्वारा दिया गया। ग्राम सभा की बैठक में नोडल अधिकारी सरपंच सचिव रोजगार सहायक मितानिन ग्रामीण जन उपस्थित हुए।