
मस्तुरी विद्युत विभाग के जेई आकाश पाण्डेय, मस्तूरी प्रभारी एई चौहान, आपरेटर मदन साहू व ठेका कर्मी मलिंगा के खिलाफ दर्ज हो हत्या का मामला
विद्युत अधिकारियो के संरक्षण में बिजली आपरेटर ने बरती लापरवाही, आपरेटर का आडियो वायरल
महेंद्र सिंह राय बिलासपुर :- मस्तुरी के ग्राम कर्रा निवासी एक युवक विद्युत विभाग के अधिकारियो, आपरेटर व ठेकाकर्मी की मनमानी के चलते 11 केवी के करंट की चपेट में आकर काल के गाल में समां गया, मृतक ग्रामीण युवक ट्रांसफार्मर में लगे पोल पर डीयो चढ़ा रहा था जबकि पहले ही बिजली आपरेटर को लाइन ट्रिप करने की जानकारी दे दी गई थी मगर आपरेटर की गंभीर लापरवाही के चलते बिजली लाइन ट्रिप नहीं हुई और ग्रामीण बिजली के तार की चपेट में आ गया| बिजली आपरेटर का एक आडियो भी वायरल हो रहा है जिसमे आपरेटर स्वयं स्वीकार रहा है कि विद्युत अधिकारी जेई आकाश पाण्डेय, मस्तूरी प्रभारी एई चौहान के निर्देश पर ही ठेका कर्मी के कहने पर बिजली बंद या शुरू किया जाता है जबकि नियमत: बिजली विभाग के जिम्मेदार कर्मचारी के बिना बिजली बंद या शुरू नहीं किया जा सकता है।
ग्राम पंचायत कर्रा में बिजली से चिपक कर ग्रामीण उमेश कश्यप की मौत हो गई, बताया जाता है कि कुछ समय पहले कर्रा के किसी जनप्रतिनिधि ने डियो चढ़ाने के लिए उमेश कश्यप को ट्रांसफार्मर लगे पोल पर चढ़ा दिया था इस दौरान डियो चढ़ाते हुए ग्रामीण उमेश कश्यप करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई आनन फानन में उमेश कश्यप को सिम्स में भर्ती कराया गया पर उसकी सांस थम गई जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश भी देखा जा रहा हैं।
चश्मदीद बताते हैं कि डियो गिरने के बाद