गिधौरीछत्तीसगढ़शिवरीनारायण

गिधौरी-शिवरीनारायण सड़क की बदहाल स्थिति बनी जानलेवा, वाहन फंसने और जाम से राहगीर बेहाल – जिम्मेदार अधिकारी नदारद

गिधौरी, 6 जुलाई 2025। गिधौरी-शिवरीनारायण मुख्य मार्ग की हालत दिनोंदिन बदतर होती जा रही है। जर्जर सड़क, गहरे गड्ढे और जलभराव की वजह से यह मार्ग राहगीरों और वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। शुक्रवार सुबह कई वाहन इस सड़क में फंस गए और एक ई-रिक्शा पलट गया, जिससे घंटों जाम की स्थिति बनी रही।

स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क की मरम्मत की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन संबंधित विभाग और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के चलते हालात और बिगड़ते जा रहे हैं। आनन-फानन में टेंडरधारी द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर कुछ जगहों पर पत्थर बिछा दिए गए, लेकिन यह मलहम-पट्टी भी बेअसर साबित हुई।

बरसात के कारण सड़क पोखर में तब्दील हो चुकी है। नालियों की उचित निकासी व्यवस्था न होने से पानी सड़क पर भर जाता है। पूर्व में हुए घटिया नाली निर्माण के कारण अब पानी सही ढंग से बाहर नहीं निकल पा रहा है, जिससे हालात और विकट हो रहे हैं।

गिधौरी से शिवरीनारायण तक की सड़क दुर्घटनाओं का कारण बन चुकी है। भारी वाहनों की आवाजाही से गड्ढों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिससे आये दिन हादसे हो रहे हैं। स्थानीय लोग इस मार्ग से गुजरने से कतराने लगे हैं।

स्थिति का जायजा लेने कसडोल पीडब्ल्यूडी के एसडीओ गुप्ता और सब इंजीनियर मंगलम मौके पर पहुंचे, लेकिन शिवरीनारायण पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर डीसी दिनकर नदारद रहे। ठेकेदार द्वारा जेसीबी से पत्थर चुराकर सड़क पर डलवाया गया, लेकिन इससे भी समस्या का समाधान नहीं हो सका।

अधिकारियों की प्रतिक्रिया – एसडीओ लव जायसवाल (पामगढ़ पीडब्ल्यूडी) ने बताया कि, “बरसात के कारण मरम्मत कार्य सीमित रूप से किया जा रहा है। बरसात के बाद सड़क का कार्य पूर्ण रूप से शुरू किया जाएगा।”

वहीं कार्यपालन अभियंता अनुज शर्मा ने कहा, “गिधौरी-शिवरीनारायण मार्ग हमारे डिवीजन में नहीं आता, लेकिन नालियों के कारण जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है।”

शिवरीनारायण के सब इंजीनियर डीसी दिनकर से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

गिधौरी-शिवरीनारायण सड़क की खस्ताहाल स्थिति शासन और प्रशासन की अनदेखी का प्रमाण है। आमजन रोजाना जान जोखिम में डालकर इस मार्ग से गुजरने को मजबूर हैं। यदि शीघ्र स्थायी समाधान नहीं किया गया, तो बड़ी दुर्घटनाएं होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!