
प्रदेश भर से आए खिलाड़ियों ने किया दमदार प्रदर्शन, दर्शकों का जीता दिल
बिलासपुर, 27 जुलाई 2025। मोपका स्थित पाटलीपुत्र संस्कृति भवन में “चैंपियंस कप ओपन स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2025” का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपने उत्कृष्ट कराटे प्रदर्शन से सभी दर्शकों व निर्णायकों को प्रभावित किया।
इस आयोजन का संचालन दीपक घाडगे द्वारा शोतोकान कराटे डो – इंडियन एसोसिएशन के बैनर तले किया गया। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने अनुशासन, समर्पण और खेल भावना का परिचय देते हुए प्रतिस्पर्धा का स्तर ऊँचा रखा। पूरे आयोजन का वातावरण ऊर्जा और जोश से भरपूर रहा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने विशेष रूप से उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। अन्य विशिष्ट अतिथियों में अनिल टाह, निवेदिता सरकार, किरण सिंह, गंगा साहू, भुवन कुमार, सुशील चंद्र, तपस बोस, अविनाश सेठी, विनोद कुमार वर्मा एवं शिव मंगल सिंह शामिल रहे।
सभी अतिथियों ने आयोजकों को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।