छत्तीसगढ़पामगढ़बिलासपुररायपुर

विदेश्वरी हितेश बंजारे और नीरा देवी कुर्रे को मिला मिनीमाता सम्मान, क्षेत्र में खुशी की लहर

रायपुर, 12 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ की मातृशक्ति एवं पूर्व सांसद मिनीमाता जी की 53वीं पुण्यतिथि पर आयोजित राज्य स्तरीय मिनीमाता स्मृति दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली विदेश्वरी हितेश बंजारे और नीरा देवी कुर्रे को सम्मानित किया गया।

पामगढ़ निवासी समाज सेविका श्रीमती विदेश्वरी हितेश बंजारे को गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, रायपुर द्वारा मिनीमाता सम्मान प्रदान किया गया। वे श्री महिला डेवलप फाउंडेशन, पामगढ़ की सक्रिय सदस्य के रूप में महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण, ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण और विद्यालयों में नारी सुरक्षा एवं आत्मरक्षा (कराटे) प्रशिक्षण देकर नारी सशक्तिकरण की मिसाल पेश कर रही हैं। उनके प्रयासों से अनेक महिलाएं आज आत्मनिर्भर बन स्वरोजगार स्थापित कर रही हैं।

वहीं, शासकीय राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी, बिलासपुर में आया पद पर कार्यरत नीरा देवी कुर्रे को मिनीमाता प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया। उन्होंने इस सम्मान को अपने जीवन का गौरवपूर्ण क्षण बताते हुए कहा कि यह उन्हें आगे भी समाज सेवा के लिए प्रेरित करेगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, विशिष्ट अतिथि विधायक कविता प्राणलहरे, शकुन डहरिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

सम्मान प्राप्ति पर संस्था के सदस्य नीता, चंचला कुर्रे, श्यामकला दिवाकर, संगीता मानीकपुरी, उषा बंजारे, करिना, शकुंतला, संतोषी, सुशिला, धनमत, तिलबाई, पुनिता टंडन, अश्वनी, सविता, धिरेन्द्र योगी, देवेंद्र यादव, उदय हरवंश, उमेश कुमार ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!