
पामगढ़, 2 अक्टूबर 2025। ग्राम पंचायत ससहा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी के तैल चित्र पर पूजा-अर्चना के साथ हुई, जिसके पश्चात ग्राम सभा की कार्यवाही प्रारंभ की गई।
बैठक में पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किए गए तथा विभिन्न योजनाओं पर चर्चा करते हुए विगत तिमाही की आय-व्यय विवरणी पढ़कर सुनाई गई और अनुमोदन प्राप्त किया गया। ग्राम पंचायत में संपत्ति कर (अनिवार्य कर) पर विचार-विमर्श किया गया।
ग्राम सभा में बाल विवाह मुक्त ग्राम पंचायत बनाने हेतु शपथ ली गई एवं संकल्प पारित किया गया। साथ ही, एग्रीटेक का शत-प्रतिशत पंजीयन, नशा मुक्त ग्राम पंचायत, जन्म-मृत्यु पंजीयन जैसी अहम जन-जागरूकता विषयों पर भी निर्णय लिए गए।
महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए जल संरक्षण, कृषि आधारित कार्यों एवं अधोसंरचना विकास संबंधी योजनाओं की जानकारी दी गई। ग्राम सभा का समापन पंचायत सचिव के द्वारा किया गया।