
सक्ती, 22 अक्टूबर 2025। कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने कलेक्टर कार्यालय के कर्मचारी और पावरलिफ्टर श्री गुरुवचन सिंह कंवर को धमतरी के नगरी में आयोजित पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में दो गोल्ड मेडल जीतने पर अपने कार्यालय कक्ष में सम्मानित किया। सिहावा नगरी, जिला धमतरी में सीनियर पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन छत्तीसगढ़ द्वारा बेंचप्रेस, डेडलिफ्ट एवं पावरलिफ्टिंग की प्रतियोगिता आयोजित की गई। पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में मास्टर 1 श्रेणी में पावरलिफ्टर गुरुवचन सिंह (प्रिंस) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के विभिन्न श्रेणी में श्री गुरुवचन ने कुल दो गोल्ड मेडल अपने खाते में दर्ज कराया है। उन्होंने 160 किलोग्राम डेडलिफ्ट में प्रथम स्थान तथा बेंच प्रेस पर 107.5 किलोग्राम बेंच प्रेस कर गोल्ड मेडल जीते। कलेक्टर ने पावरलिफ्टर गुरुवचन सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इसी तरह उक्त प्रतियोगिता में श्री अखिलेश सिंह कंवर ने डेडलिफ्ट में सिल्वर मेडल अपने खाते में अर्जित किया है और अर्जुन निराला डेडलिफ्ट में गोल्ड मेडल और दिपांकर पटेल ने विभिन्न वर्ग में कुल तीन गोल्ड मेडल जीता।