संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय पामगढ़ ने चित्रकला प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन

जिला स्तर पर प्रथम एवं विश्वविद्यालय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर बढ़ाया गौरव
पामगढ़, 30 अक्टूबर 25। शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ द्वारा आयोजित पंचम कुल उत्सव के अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय पामगढ़ के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।
कार्यक्रम में निबंध, भाषण, नृत्य एवं चित्रकला सहित कई विधाओं में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का दूसरा चरण टी.सी.एल. महाविद्यालय जांजगीर में 14 अक्टूबर 2025 को आयोजित हुआ, जिसमें पामगढ़ महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सभी विधाओं में शानदार प्रदर्शन किया।
कर्मा नृत्य में संस्कृति राय एवं समूह, भाषण प्रतियोगिता में शीतल तेंदुलकर और चित्रकला प्रतियोगिता में अंचल कुमार ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
चित्रकला प्रतियोगिता में अंचल कुमार ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके बाद 29 अक्टूबर 2025 को किरोड़ीमल कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ में आयोजित विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में उन्होंने “छत्तीसगढ़ का पर्यटन स्थल” विषय पर मनमोहक चित्र प्रस्तुत कर द्वितीय स्थान हासिल किया।
इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर महाविद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। संस्थान की संचालक श्रीमती शकुंतला डॉ. राजाराम बनर्जी, संस्था सचिव श्रीमती उषा दिव्य, कोषाध्यक्ष श्रीमती नमिता जीत राय एवं प्रभारी प्राचार्य श्री सुरेंद्र भार्गव ने विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
 

 
 
 
 
						



