BJP के यूनिटी मार्च में ‘कुर्सी’ पर बवाल! पूर्व सांसद और पूर्व जिला अध्यक्ष आमने-सामने, Video Viral

जांजगीर-चांपा, 08 नवंबर25। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित यूनिटी मार्च का मकसद था एकता का संदेश देना लेकिन मंच पर जो नज़ारा दिखा, उसने एकता की जगह विवाद का रंग भर दिया।
दरअसल कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले और पूर्व ज़िला अध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल के बीच कुर्सी को लेकर जोरदार बहस हो गई। यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और वीडियो अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।
वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि मंच पर ही दोनों के बीच कहा-सुनी होती है, और पूर्व जिला अध्यक्ष हाथ जोड़ते हुए सफाई देते नज़र आते हैं। बताया जा रहा है कि विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब कुर्सी की जगह को लेकर मतभेद हुआ।
अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं जहां कुर्सी के लिए झगड़ा हो, वहां यूनिटी मार्च कैसे होगा?
कई यूज़र्स ने तंज कसते हुए लिखा कि “यह कुर्सी नहीं, अहंकार की लड़ाई है!
राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा है कि पूर्व जिला अध्यक्ष का ‘कुर्सी मोह’ अब तक नहीं छूटा, जबकि श्रीमती कमला देवी पाटले भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोर्चा की उपाध्यक्ष हैं। ऐसे में मंच पर सम्मान की पहली कुर्सी उनका हक़ था।
एकता का संदेश देने आए कार्यक्रम में अगर ‘कुर्सी’ ही विवाद का केंद्र बन जाए तो सवाल उठना लाज़मी है कि क्या बीजेपी का यूनिटी मार्च, अब कुर्सी मार्च बन गया है?




