अधिवक्ता दिवस पर पामगढ़ में पेंशनधारी कल्याण संघ की तहसील स्तरीय बैठक संपन्न

पामगढ़, 4 दिसम्बर 25। अधिवक्ता दिवस 03 दिसंबर के अवसर पर छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ तहसील इकाई पामगढ़ की बैठक सतनाम भवन, पामगढ़ में वरिष्ठ अधिवक्ता दुर्गेश्वर तिवारी के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.पी. मनहर (प्रांतीय अध्यक्ष) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नारायण प्रसाद यादव (प्रांतीय प्रवक्ता), एच.पी. खरे (प्रांतीय संयोजक) एवं सी.आर. खटकर विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में संघ से जुड़े विभिन्न मुद्दों एवं आगामी कार्ययोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
वरिष्ठ अधिवक्ता दुर्गेश्वर तिवारी द्वारा पेंशनधारियों को महत्वपूर्ण कानूनी जानकारियाँ प्रदान की गईं। अधिवक्ता दिवस के अवसर पर संघ द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता दुर्गेश्वर तिवारी, अधिवक्ता साखीराम कश्यप, नितिन सिंह एवं कु. किरण कांत का सम्मान भी किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पेंशनर दिवस 17 दिसंबर को बलौदाबाजार में वृहद रूप से मनाया जाएगा। इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष शंकरलाल आदित्य सहित संघ के सभी पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में पेंशनधारी उपस्थित रहे।




