उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम: केंद्राध्यक्षों एवं प्रधानपाठकों का हुआ ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण

पामगढ़, 5 दिसम्बर 25। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय पामगढ़ में दिनांक 4 दिसंबर 2025 को उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड पामगढ़ के समस्त शैक्षिक समन्वयकों, प्राथमिक शालाओं के प्रधानपाठकों (केंद्राध्यक्ष) एवं सहायक केंद्राध्यक्षों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री रामेन्द्र जोशी द्वारा विभागीय दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई। वहीं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री राकेश कुमार सोनी द्वारा नव साक्षरता अभियान से संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर बताया गया कि NILP (नवभारत साक्षरता कार्यक्रम) के अंतर्गत प्रदेश भर में 2,72,102 असाक्षरों को साक्षर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे स्वयंसेवी शिक्षकों के माध्यम से पूर्ण किया जाना है।
कार्यक्रम के तहत आगामी 7 दिसंबर 2025 को बुनियादी साक्षरता एवं संख्यानात्मक ज्ञान परीक्षा का आयोजन विकासखंड की सभी प्राथमिक शालाओं में किया जाएगा। इसकी तैयारी सभी विद्यालयों में सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही इस महा अभियान से अधिक से अधिक नागरिकों को जोड़ने के लिए रैली, पदयात्रा, गीत-नारे एवं जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान श्री सोनी सर द्वारा सभी शिक्षकों एवं शैक्षिक समन्वयकों को अभियान की सफलता हेतु शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री जयराम सारथी सहित विकासखंड के समस्त शैक्षिक समन्वयक उपस्थित रहे।




