
पामगढ़, 11 दिसम्बर 25। उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित परिक्षेत्र स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का सफल आयोजन शासकीय टीसीएल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जांजगीर द्वारा 29 नवंबर को किया गया। इसमें विभिन्न महाविद्यालयों से पहुंचे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
डॉ. भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय पामगढ़ के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एथलेटिक्स की कई विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित किया।
एथलेटिक्स में उपलब्धियां इस प्रकार रहीं—
दौड़ में प्रथम स्थान दिनेश कश्यप — 800 मी., 1500 मी., 10000 मी. जयप्रकाश — 5000 मी. कल्पना — 800 मी. चंद्रकला — 1500 मी., 10000 मी. द्वितीय स्थान: अनुराग पटेल — 5000 मी. तृतीय स्थान: अंजू साहू — 200 मी. इसी क्रम में, श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय, बनाहिल द्वारा 7 दिसंबर को आयोजित परिक्षेत्र स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में डॉ. भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय पामगढ़ की क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का स्थान हासिल किया।

एथलेटिक्स एवं क्रिकेट दोनों प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों के राज्य स्तरीय चयन पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. यादव ने सभी छात्र-छात्राओं को निरंतर मेहनत और लगन से आगे बढ़ने का आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दीं।
महाविद्यालय की क्रीड़ा प्रभारी सुश्री मीरा टंडन ने बताया कि प्रतिभागियों ने कठिन परिश्रम एवं अनुशासन के बल पर यह उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।
इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों डॉ. एस.के. त्रिपाठी, डॉ. एस.आर. महेंद्र, डॉ. आशीष तिवारी, डॉ. श्वेता जैन, श्रीमती चांदनी छाबड़ा, श्रीमती संतोषी उराव, श्रीमती लक्ष्मी गौरी कुजूर, श्री आरएस विश्वकर्मा, श्री सूर्यकांत सिंह जयदेव, श्री विक्रम सिंह आजाद, सुश्री तारिका नायक एवं सुश्री अंकिता करभाल—ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।




