
पामगढ़, 7 जनवरी 26। जांजगीर-चाम्पा जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोसीर के युवा संगठन के पदाधिकारी एवं ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि पूरे दल के साथ शिक्षक मित्र साहेब लाल बंजारे की भतीजी के प्रथम जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर सभी उपस्थित सदस्यों ने नन्ही बच्ची को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कोसीर के उपसरपंच एवं पूर्व सरपंच विनोद कुमार यादव, ग्राम पंचायत ससहा के सचिव लखेश्वर यादव, रोजगार सहायक अमरनाथ सूर्यवंशी, वरिष्ठ साथी रामचंद्र सूर्या, पूर्व पंच देवेंद्र दिनकर, युवा संगठन अध्यक्ष कन्हैया यादव, बसंत खुंटे, विजय यादव सहित युवा संगठन के अन्य सदस्य एवं मित्र मंडल के साथी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
युवा संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे सामाजिक व पारिवारिक आयोजनों में सहभागिता से आपसी भाईचारा, सौहार्द और सामाजिक एकता मजबूत होती है।




