छत्तीसगढ़मस्तूरी

मस्तूरी में रजत जयंती चावल उत्सव का आयोजन, पाराघाट व देवगांव में हितग्राहियों को किया गया जागरूक

महेंद्र सिंह राय, मस्तूरी | 8 जनवरी 2026 छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने की रजत जयंती के अवसर पर मस्तूरी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पाराघाट एवं देवगांव में शासकीय उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से “रजत जयंती चावल उत्सव” का आयोजन किया गया। यह उत्सव 9 जनवरी तक पूरे जिले में मनाया जाएगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला खाद्य अधिकारी एवं खाद्य निरीक्षकों द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि रजत जयंती चावल उत्सव का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक वितरण प्रणाली को अधिक पारदर्शी, प्रभावी एवं जनहितकारी बनाना है।

उत्सव के अंतर्गत शेष राशन कार्डधारी हितग्राहियों की ई-केवाईसी पूर्ण कराने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है, ताकि सभी पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ बिना किसी बाधा के प्राप्त हो सके।

इस दौरान पाराघाट एवं देवगांव की उचित मूल्य दुकानों में सूचना बोर्ड, स्टॉक पंजी, वितरण पंजी एवं चावल उत्सव पंजी को अद्यतन रखने के निर्देश दिए गए, जिससे रिकॉर्ड संधारण में पारदर्शिता बनी रहे। साथ ही उत्सव के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु बैनर भी प्रदर्शित किए गए।

कार्यक्रम में उचित मूल्य दुकान विक्रेता श्याम खांडेकर, विकास कुर्रे, सरोज, संदीप चेलकर, आशा साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे और उत्सव को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!