राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिका सम्मेलन एवं बालिका सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

‘सेल्फी विद डॉटर’ प्रतियोगिता के विजेता हुए सम्मानित
जांजगीर-चांपा 24 जनवरी 2026। कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन पर ’’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’’ अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ‘बालिका सम्मेलन एवं बालिका सम्मान’ कार्यक्रम का आयोजन ऑडिटोरियम, जांजगीर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष इंजी सत्यलता आनंद मिरी, सभापति जनपद पंचायत बलौदा श्रीमती द्रौपति साहू, एवं श्रीमती अहिल्या खाण्डे उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष इंजी सत्यलता आनंद मिरी कहा कि आज बेटियाँ अधिक सजग हो रही हैं और महिलाएँ सशक्त बन रही हैं। बेटियाँ अब देश के हर क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि बालिका केवल एक परिवार की सदस्य नहीं होती, बल्कि वह समाज और राष्ट्र के भविष्य की आधारशिला है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महिला सशक्तीकरण के लिए निरंतर प्रभावी कार्य किए जा रहे हैं, जिनका सकारात्मक परिणाम दिखाई दे रहा है, साथ ही उनके द्वारा ऐसे आयोजन को आवश्यक बताते हुए आयोजन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को बधाई दी गई।
कार्यक्रम के दौरान स्कूली विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। इसके साथ ही राज्य स्तर पर कक्षा 10वीं एवं 12वीं के टॉप-10 में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सत्र 2025-26 में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में चयनित बालिकाओं का भी सम्मान किया गया। इसी क्रम में सत्र 2025-26 के लिए भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ अंतर्गत राज्यपाल/राष्ट्रपति गाइड के रूप में चयनित बालिकाओं को सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में बाल विवाह प्रतिबंध को लेकर उपस्थित जनों को शपथ भी दिलाई गई।
युवोदय एवं एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा बाल विवाह के दुष्परिणामों पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर जागरूकता का संदेश दिया गया। वहीं ‘सेल्फी विद डॉटर’ प्रतियोगिता के विजेताओं को भी मोमेंटो से सम्मानित किया गया, जिसमें प्रथम स्थान श्रीमती सुकृता कश्यप, द्वितीय स्थान आरती यादव तथा तृतीय स्थान श्रीमती प्रतिभा यादव ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रतिनिधि श्रीमती लक्ष्मी जायसवाल पैरालिगल वॉलेंटियर, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिता अग्रवाल, परियोजना अधिकारी श्रीमती ऋचा तिवारी, श्रीमती अनिमा मिश्रा, श्रीमती राजेश्वरी पाटले, श्री रवि कुमार शर्मा, श्री पंकज शुक्ला, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य श्री सुरेश जायसवाल, बाल कल्याण समिति के सदस्य श्रीमती अनुराधा शुक्ला, श्रीमती आरती यादव, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री गजेंद्र जायसवाल, संरक्षण अधिकारी नवा बिहान श्रीमती अनुपमा सिंह कंवर, केंद्र प्रशासक सुश्री निशा खान एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।




