प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण : सपनों को मिली मजबूत छत

जांजगीर-चांपा 29 जनवरी 2026/ जिले जांजगीर-चांपा के ग्राम पंचायत अवरीद, जनपद पंचायत नवागढ़ के निवासी हितग्राही श्री नकुल धीवर के लिए अपना पक्का घर कभी एक दूर का सपना हुआ करता था। कच्चे मकान की कमजोर दीवारें, बरसात में टपकती छत और हर मौसम के साथ बढ़ती परेशानियाँ यही उनका रोज़मर्रा था। सीमित आमदनी में परिवार की सुरक्षा और सम्मान दोनों की चिंता रहती थी।
लेकिन समय बदला, जब प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ने उनके जीवन में उम्मीद की नई किरण जगाई। योजना के अंतर्गत 1.20 लाख रुपये की स्वीकृत राशि मिली और उसी के साथ शुरू हुई एक नई यात्रा अपने सपनों के पक्के घर की। ईंट-सीमेंट से बनती दीवारों के साथ-साथ नकुल धीवर का आत्मविश्वास भी मजबूत होता गया। आज जब उनका पक्का मकान तैयार होकर खड़ा है, तो यह सिर्फ चार दीवारें नहीं, बल्कि सुरक्षा, सम्मान और स्थिर भविष्य का प्रतीक है। बरसात की बूंदें अब चिंता नहीं बनतीं, गर्मी-ठंड का डर पीछे छूट चुका है। बच्चों की पढ़ाई के लिए सुरक्षित माहौल है और परिवार के चेहरे पर स्थायी मुस्कान।
श्री नकुल धीवर की पत्नी श्रीमती बुधवारा बाई ने बताया कि यह घर सिर्फ मेरा नहीं, मेरे पूरे परिवार के सपनों की नींव है। सरकार की इस योजना ने हमें भरोसा दिया कि मेहनत और सही सहयोग से जिंदगी बदली जा सकती है।” वे घर घर में 6 सदस्य हैं खेती किसानी करते हैं और एक एकड़ खेत है। यह कहानी बताती है कि जब सरकारी योजनाएँ सही हाथों तक पहुँचती हैं, तो वे सिर्फ घर नहीं बनातीं जिंदगियाँ संवारती हैं।




