मुद्दा विहीन भाजपा पूरा प्रयास करेगी आपसी सौहार्द बिगाड़ने का-शिव डहरिया, बूथ चलो अभियान के तहत राहौद में हुए शामिल
पामगढ़ :- प्रदेश कांग्रेस द्वारा पार्टी के बड़े नेताओं को बूथ चलो अभियान के तहत प्रभारी बनाकर बूथो में कार्यकर्ताओं से संवाद करने हेतु भेजा जा रहा है इसी क्रम में प्रदेश के क़द्दावर मंत्री डा शिवकुमार डहरिया मंत्री नगरीय प्रशासन व श्रम विभाग ने राहौद नगर पंचायत में आगमन हुआ इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के जयकारे के साथ महात्मागांधी के तैलीय चित्र पर दीप जलाकर किया गया,इस दौरान डा डहरिया ने कार्यकर्ताओं से बातचीत कर पुनः कांग्रेस सरकार बनाने के लिए कमर कसने का आह्वान किया जिस पर कार्यकर्ताओं ने बड़े ही उत्साह के साथ सहमति दिये इस दौरान डा शिव डहरिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के जानकल्याण कारी योजना के चलते भाजपा मुद्दा विहीन हो गई है जोकि चुनाव से पहले आपसी भाई चारा व सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास कर सकती है ज्ञात होकि भाजपा आम जनता के भावना के साथ हमेशा ही खिलवाड़ करते आई है उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ही वर्ग के विकास के लिए लगातार योजना लागू कर रही है
जिससे छत्तीसगढ़ महतारी के कपूतो के पेट में दर्द हो रहा है कांग्रेस सरकार के कारण ही सिर्फ़ दो एकड़ का फसल बेचने वाला किसान भी लखपति होगा क्योंकि प्रति एकड़ बीस कुण्टल धान की बिक्री करने पर किसान को लगभग छप्पन हजार एसई भी ज्यादा रुपये मिलेंगे आने वाले पाँच साल में छत्तीसगढ़ का हर व्यक्ति समृद्ध व संपन्न होगा,
इस अवसर पर श्रीमती सत्या राजेंद्र गुप्ता ने नगर विकास के लिये विशेष आशीर्वाद देने पर मंत्री जी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन हरप्रसाद साहू सदस्य श्रम कल्याण मण्डल छत्तीसगढ़ ने किया तथा आभार प्रदर्शन अर्जुन तिवारी ज़िला संगठन प्रभारी ने किया स्वागत भाषण ब्लॉक अध्यक्ष ने दिया इस अवसर पर ज़ोन प्रभारी व सेक्टर प्रभारी सहित बूथ के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।