बिलासपुर
PM Modi की सभा के लिए जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, 12 घायल, सीएम भूपेश ने जताया दुख

बिलासपुर :- बेलतरा के पास पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में अंबिकापुर से शामिल होने जा रहे लोगों की बस का सुबह पांच बजे हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया. जहां बस हाईवा से टकरा गई. इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत की खबर है. वहीं 6 लोग घायल हुए हैं. इसमें तीन गंभीर रूप से घायल हैं. बस में करीब 47 लोग थे. पुलिस पेट्रोलिंग, टीआई, तहसीलदार घटनास्थल पर मौजूद हैं. गंभीर रूप से घायलों को अपोलो बिलासपुर में एडमिट कराया गया है
दुर्घटना को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर शोक जताया है. उन्होंने मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.