पीएम मोदी का रायगढ़ दौरा आज, जिले के साथ-साथ बिलासपुर संभाग के लोगों को साधने में जुटी भाजपा
रायगढ़ :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रायगढ़ आ रहे हैं. अपने प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी कोडातराई में रेलवे और एनटीपीसी के विकास कार्यों का शुभारंभ करेंगे. इस अवसर पर आमसभा का आयोजन किया गया है, जिसमें रायगढ़ जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के साथ प्रदेश के अन्य हिस्सों से लोग शामिल होंगे
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी का रायगढ़ दौरा विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर बेहद अहम है. कार्यक्रम के जरिए रायगढ़ के सभी 5 सीटों पर बाजपा की नजर है. कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले रायगढ़ जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर 2018 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार मिली थी. रायगढ़ जिले की 2 सीट अनुसूचित जनजाति और एक विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है
केवल रायगढ़ जिला ही नहीं बल्कि भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के जरिए बिलासपुर संभाग की 24 विधानसभा सीटों को साधना चाह रही है. इन 24 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस के पास 13, बीजेपी के पास 7, बहुजन समाज पार्टी के पास 2 सीट और जोगी कांग्रेस के पास एक हैं. हाल ही में जोगी कांग्रेस को छोड़कर विधायक धर्मजीत सिंह बीजेपी में शामिल हुए हैं