पामगढ़
03 अक्टूबर को पामगढ़ विधायक इंदू बंजारे जोगीडीपा में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन कर देंगे सौगात
पामगढ़ :- पामगढ़ विधायक इंदू बंजारे अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जोगीडीपा विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन करके लोगों का सौगात देने जा रही है, ताकि गांव के लोगों को मूलभूत सुविधा का लाभ मिल सके। यह कार्यक्रम दिनांक 03/10/2023 दिन मंगलवार समय 12 बजे ग्राम पंचायत जोगीडीपा मे विभिन्न निर्माण कार्यों का भुमिपुजन किया जायेगा (1) जोगीडीपा व मुरली के मध्य उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य लागत राशि 1 करोड़ 86 लाख 83 हजार रुपए (2) सी सी रोड निर्माण कार्य लागत राशि 12 लाख 8 हजार (3) सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत राशि 6 लाख (4) हाई मास्क लाईट प्रतिस्थापन कार्य लागत राशि 5 लाख का भुमिपुजन किया जायेगा।