आज आएगी कांग्रेस की पहली लिस्ट पहले चरण के लिए हो सकती है नामों की घोषणा, 70 सीटों के लिए भी ज्यादातर नम तय
रायपुर :- छत्तीसगढ़ कांग्रेस आज प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है. दिल्ली में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद नामों की घोषणा को लेकर सरगर्मी तेज है. पहले चरण के सीटों के लिए नाम तय होने की बात सीएम भूपेश बघेल ने कही थी. संभावना है कि इन सीटों के लिए आज उम्मीदवारों की सूची सबके सामने आ जाएगी
बताया जा रहा है कि CEC के बैठक में ज्यादातर सीटों पर सहमती बन गई है. वहीं इस बार पार्टी का महिला प्रत्याशियों पर ज्यादा फोकस हो सकता है. साथ ही कई विधायकों के टिकट कटने की अटकलें भी तेज हो गई है
बता दें कि दिल्ली मे हुई बैठक में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद थे. इनके अलावा सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव पीसीसी चीफ दीपक बैज, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत भी बैठक में उपस्थित थे