कांग्रेस का बड़ा दावा ‘इस बार भी छग में 75 पार’.. पीएम के बयानों को लेकर भी साधा जमकर निशाना
सुकमा के आमसभा में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया और जमकर सियासी हमले किये। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं चाहते कि गरीबों को कोई ताकत मिले।
सुकमा :- ऑल इण्डिया कॉंग्रेस कमेटी के प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे आज चुनावी कार्यक्रमों के चलते छत्तीसगढ़ के दौरे पर है। यहाँ उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में रैली करते हुए जनसभा को सम्बोधित किया और उम्मीदवार के लिए वोटों की अपील भी की। इस आमसभा में शामिल होने से पहले मल्लिकार्जुन खरगे ने मीडिया से दावा किया। खरगे ने साफ़ किया कि इस बार कांग्रेस छत्तीसगढ़ में 75 से ज्यादा सीटें हासिल करेगी और पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। मल्लिकार्जुन खरगे ने यह भी कहा कि छग में सरकार बनी तो वे किसानों की समस्याएं ख़त्म करने की दिशा में काम करेंगे। इसके साथ ही विद्यार्थियों के लिए प्राइमरी से पोस्ट ग्रेजुएशन तक की शिक्षा फ़्री करेंगे।
पीएम पर बरसे खरगे
सुकमा के आमसभा में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया और जमकर सियासी हमले किये। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं चाहते कि गरीबों को कोई ताकत मिले। वह कहते रहते हैं कि वह एक गरीब आदमी हैं और लोग यह सहन नहीं कर सकते कि वह एक प्रधानमंत्री हैं। वह ऐसे बयान देते रहते हैं। क्या भूपेश बघेल ने कभी कहा कि वे पिछड़ा वर्ग से हैं? क्या उन्होंने कहा कि बीजेपी उन्हें सहन नहीं कर रही है? भूपेश बघेल ने कभी भी ऐसा कोई बयान नहीं दिया।”