बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब जी के 19वें परिनिर्वाण दिवस पर विचार संगोष्ठी का आयोजन 9 अक्टूबर को

बसपा ने प्रदेशवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर श्रद्धांजलि देने की अपील की
जांजगीर चांपा, 6 अक्टूबर 2025। बहुजन समाज पार्टी बिलासपुर जोन इकाई के तत्वाधान में बहुजन नायक, बामसेफ–डीएस4 एवं बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम साहब जी के 19वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर एक विचार संगोष्ठी एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
यह कार्यक्रम दिनांक 09 अक्टूबर 2025, दिन गुरुवार, समय प्रातः 11 बजे से स्थान – शारदा मंगलमय, कचहरी चौक, जांजगीर में आयोजित होगा।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती इंदू बंजारे, पूर्व विधायक एवं प्रदेश महासचिव, बहुजन समाज पार्टी छत्तीसगढ़ रहेंगी। संगोष्ठी में मान्यवर कांशीराम जी के जीवन दर्शन, संघर्ष, समाज उत्थान और राजनीतिक दृष्टिकोण पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
इस अवसर पर बसपा के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और आम जनमानस से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब जी को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने और कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील प्रदेश महासचिव राधेश्याम सूर्यवंशी ने की है।
कार्यक्रम में बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, सामाजिक संगठन एवं विभिन्न वर्गों के लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे।