
पचपेड़ी, 19 अगस्त 2025। जनता की शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए आज पचपेड़ी तहसीलदार ने ग्राम भटचौरा मुख्य मार्ग पर मौका निरीक्षण किया। शिकायत थी कि विनय पटेल, निवासी पचपेड़ी द्वारा शासकीय नाले पर अवैध निर्माण कर पानी के बहाव को अवरुद्ध किया जा रहा है।
मौका जांच सरपंच, उप सरपंच, पंचों एवं लगभग 150 ग्रामीणों की उपस्थिति में की गई। शिकायत सही पाए जाने पर तुरंत JCB मशीन मंगवाकर नाले को खुलवाया गया और जल प्रवाह को बहाल किया गया।

अवैध मेडिकल स्टोर और खाद विक्रय का भंडाफोड़
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विनय पटेल द्वारा मेडिकल स्टोर संचालित किया जा रहा था, जिसमें कीटनाशक दवाइयों और खाद का विक्रय किया जा रहा था। साथ ही एलोपैथी दवाओं से प्राइवेट क्लीनिक चलाकर मरीजों को ड्रिप चढ़ाने की गतिविधि भी सामने आई। ग्रामीणों ने शिकायत की कि वह यूरिया सहित खाद को निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर बेच रहे थे। मौके पर मांगे जाने पर किसी भी प्रकार के सुसंगत दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए।
दुकान सील अग्रिम कार्रवाई होगी स्थिति को गंभीर मानते हुए तहसीलदार पचपेड़ी ने दुकान को तत्काल सील कराया, पंचनामा तैयार किया गया तथा अग्रिम वैधानिक कार्रवाई हेतु प्रतिवेदन प्रेषित किया जाएगा। संपूर्ण कार्यवाही के दौरान थाना पचपेड़ी से पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा।




