यादव ठेठवार समाज बरतोरी राज के द्वारा आयोजित कार्यक्रम उत्साह के साथ संपन्न, कलैण्डर विमोचन एवं प्रतिभावान छात्रों के सम्मान समारोह मल्हार में सम्पन्न

मस्तूरी :- यादव ठेठवार समाज बरतोरी राज के द्वारा वार्षिक कैलेंडर विमोचन एवम प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन 26 दिसम्बर 2023 को राधा -कृष्णा मंदिर मल्हार के प्रांगण में दोपहर 12 बजे रखा गया जिसमे आतिथियो के द्वारा इष्ट देव श्री राधा-कृष्ण के पूजा अर्चना करने के बाद प्रारंभ किया गया कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि एवम समाज के वरिष्ठजन के द्वारा सामाजिक कैलेंडर का विमोचन किया गया कार्यक्रम में बरतोरी राज के विभिन्न ग्रामो से पहुंचे हुए 16 प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह कलम सहित समाज के द्वारा निर्धारित सहयोग से सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संदीप योगेश यादव सभापति जिला पंचायत बिलासपुर ने संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम में समाज के नए ऊर्जा का संचार हो रहा है सामाजिक एकता पर बल दिया समाज संगठित, शिक्षित, संघर्ष एवं नए सोपान के साथ आगे बढ़े सामाजिक विचार रखा गया कार्यक्रम को किरण संतोष यादव सदस्य जिला पंचायत बिलासपुर तुमेश यादव राजप्रमुख भरत यादव, ज. पं. सदस्य बिल्हा एवं बरतोरी राज अध्यक्ष जगत यादव उपाध्यक्ष गंगाप्रसाद देवान, रमेश यादव सचिव, आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन संतोष यादव महासचिव छ.ग.यादव ठेठवार महासभा भाटापारा एवं लकेश यादव कोषाध्यक्ष ठेठवार यादव समाज बरतोरी राज द्वारा संबोधित करते कंहा की समाज से व्यक्ति का सम्पूर्ण विकास हो सकता है इसलिए समाज के हर क्रिया कलापों से व्यक्ति जुड़ कर काम करे कार्यक्रम में उपस्थित जनों का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राज के ग्रामों से आए हुए सर्व देवचरण यादव उपाध्यक्ष, श्याम लाल यादव सहसचिव, पंचगण- नरेंद्र यादव शिक्षक, रामप्रसाद यादव सोनाराम यादव विजय यादव राधेलाल यादव जवाहर यादव कोसीर राजकुमार ओमप्रकाश मन्न यादव बसंत यादव नरेंद्र यादव भकानंद लच्छि यादव द्वारिका यादव माखन दुलरुवा करिया तेरस अर्जुन श्याम रामकुमार मानाराम यादव नंदकुमार यादव जितेंद्र यादव जलसों भूषण यादव घनाराम यादव कृष्णा कुमार महिमाड द्वारिका यादव सहित यादव ठेठवार समाज वरिष्ठजन की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
रमेश यादव सचिव
लकेश यादव कोषाध्यक्ष
ठेठवार यादव समाज बरतोरी राज