जांजगीर-चांपासक्ती
सक्ती सीट से डॉक्टर चरणदास महंत रिकार्ड तोड़ने की ओर अग्रसर, जानिए क्या बना रहे रिकॉर्ड
जांजगीर चांपा/सक्ती :- विधानसभा चुनाव में इस बार जो परिणाम सामने आ रहा है, उसने सभी को चौंका दिया है। शक्ति सीट से चरण दास महंत रिकार्ड तोड़ने जा रहे हैं छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद अब तक किसी भी विधानसभा अध्यक्ष ने दोबारा चुनाव नहीं जीता था, लेकिन इस बार विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत जीत के रूप में रिकॉर्ड तोड़ने की ओर अग्रसर है। 9वें राउंड में डॉ. महंत 9511 वोटों से आगे हैं।