विधानसभा चुनाव निपटने के बाद फिर सक्रिय हुए जुआरी, मुलमुला थाना क्षेत्र में रोजाना लग रहे लाखों के दांव
पामगढ़ :- विधानसभा चुनाव निपटने के बाद जुआरी एक बार फिर जिले में सक्रिय हो गए हैं। पुलिस की निष्क्रियता से इन दिनों मुलमुला थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर रोजाना लाखों के दांव लग रहे हैं जांजगीर-चांपा जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से धड़ल्ले से जुआ फड़ लग रहे हैं, जहां ताश के पत्तों पर दांव लगाकर जिले सहित आसपास के जिलों के जुआरी भाग्य आजमा रहे हैं। इसके बावजूद, पुलिस इस अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं कर रही है। इससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। सूत्रों के अनुसार, मुलमुला थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से जुआ चल रहा है। इस थाना क्षेत्र में स्थित कुछ गांवों सहित लीलागर नदी के आसपास में जुआ के फड़ जगह-जगह सज रहे हैं और यहां ताश के पत्तों पर हजारों-लाखों के दांव लगाकर जुआरी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। खास बात यह है कि भाग्य के मोहजाल भरे इस खेल में सैकड़ों परिवार तबाही का शिकार हो चुके हैं। यहां ताश के पत्तों पर नए-नए नाम से जुआ फड़ सज रहे हैं, जिसमें संलिप्त युवा जुआ के लती होकर घर की पूंजी गंवाकर बर्बादी के रास्ते पर हैं। बताया जा रहा है कि दो आदतन जुआरी इन जुआ फड़ों के प्रमुख सरगना हैं, जो मुलमुला थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर जुआ फड़ का संचालन कर रहे हैं। बताया जाता है कि इनके खिलाफ पूर्व में पुलिस के उच्चाधिकारियों को शिकायत मिली थी, जिसके बाद कुछ समय के लिए जुआ फड़ बंद हो गए थे। मगर, विधानसभा चुनाव निपटने के बाद से पुनः इस क्षेत्र में जुआ फड़ सज रहे हैं, जहां जांजगीर-चांपा व सक्ती जिले के अलावा बिलासपुर और कोरबा जिले के जुआरी भी दांव लगाने के लिए रोजाना पहुंच रहे हैं। इससे मुलमुला थाना क्षेत्र में अराजकता की स्थिति बनी रहती है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि नशाखोरी के बाद जुआरी आपस में ही बवाल किए रहते हैं। जुआरी हजारों-लाखों का दांव लगाकर पुलिस के लिए चुनौती बने रहते हैं। वहीं सब-कुछ जानते हुए भी स्थानीय पुलिस का मौन रहना लोगों में पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर संदेह की स्थिति पैदा किए है।