
पामगढ़ :– यादव(ठेठवार) समाज बरतोरी राज के द्वारा एक दिवसीय दीपावली मिलन समारोह का आयोजन राधा कृष्ण मंदिर मल्हार नगर के प्रांगढ़ में दिनांक 07 नवम्बर 2024 को रखा गया जिसमें राज प्रमुख श्री तुमेश यादव द्वारा सभी को दीपावली क़ी शुभकामनाएं दी इसके साथ वार्षिक कैलेंडर के प्रकाशन पर चर्चा किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से तुमेश यादव राजप्रमुख गंगा प्रसाद यादव देवान रमेश यादव सचिव लकेश यादव कोषाध्यक्ष संतोष कुमार यादव महासचिव ह्रदय यादव प्रवक्ता देवचरण यादव उपाध्यक्ष श्यामलाल यादव सहसचिव मनाराम यादव सोनाराम यादव रामप्रसाद यादव सहित सामाजिक जन उपस्थित रहे।