चाकू दिखाकर, धमकी देकर नगदी 3180/रूपए एवं मोबाइल को लूट कर भागने वाला 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार, जांजगीर पुलिस की कार्यवाही

आरोपी
(1)दुर्गेश नेताम उम्र 34 वर्ष निवासी घोड़तल्ला पारा जांजगीर
(2) अरुण श्रीवास उम्र 44 वर्ष निवासी भीमापारा जांजगीर थाना जांजगीर
आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल HF डिलक्स एवम एक नग चाकू बरामद
आरोपियों के विरूद्ध धारा 394,34 भादवि के तहत की गई कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
जांजगीर चांपा :- प्रार्थी सम्मेलाल उम्र 40 वर्ष निवासी जांजगीर ने रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 11.12.23 को सुबह 10.00 बजे मिश्रा अस्पताल जांजगीर के पास रोड़ में मूंगफली बेच रहा था तभी दो व्यक्ति मोटर सायकल से आए और चाकू दिखाकर धमकी देते हुए जेब में रखे 3180/रूपये और मोबाइल फोन को लूट कर भाग गया की रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 851/23 धारा 394, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना आरोपी की पहचान अरूण श्रीवास एवं दुर्गेश नेताम निवासी जांजगीर के रूप में हुई जो आरोपीयो को घर में होने की जानकारी मिलने पर घेराबंदी कर पकड़ा जिसे पुलिस हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर साथ मिलकर प्रार्थी से नगदी 3180/रूपए एवं मोबाइल को लूट करना अपना अपना जुर्म स्वीकार किया व लूट की रकम अपास में बांट लेना जिसमे से 1680/रु रकम खा पीकर खतम कर देना बताये एवम शेष 1500/रु एवं मोबाइल को आपस में बांट लेना बताए जिसे बरामद किया गया है। आरोपी दुर्गेश नेताम एवं अरुण श्रीवास निवासी जांजगीर को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 13.12.2023 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया हैं ।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अशोक वैष्णो, सहायक उप निरीक्षक उमेंद्र मिश्रा व थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।