विविध

नक्सलियों ने जवानों पर किया हमला, CRPF का ASI शहीद, एक जवान घायल, CM साय ने किया नमन

सुकमा :- छत्तीसगढ़ में नक्सली गतिविधियां लगातार जारी है इस बीच एक बार फिर से नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है सुकमा के बेदरे कैम्प अंतर्गत जवानों पर घात लगाए नक्सलियों ने हमला कर दिया है इस हमले में CRPF का ASI शहीद हो गया वहीं दूसरा जवान घायल हो गया है गंभीर रूप से घायल जवान को कैंप में लाया गया है घायल जवान को हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया जा रहा है वहीं जवानों ने 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया है

जानकारी के अनुसार, बेदरे से सीआरपीएफ 165 बटालियन के जवान उरसांगल की तरफ सर्चिंग पर सुबह 7 बजे निकले थे जब जवान सर्चिंग करते हुए साप्ताहिक बाजार की ओर जा रहे थे तभी जगरगुंडा थाना क्षेत्र में जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया इस हमले में सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी मौके पर शहीद हो गए, जबकि कांस्टेबल रामू को गोली है इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया जा रहा है

घटना के बाद सीआरपीएफ, कोबरा, जिला बल के जवान आसपास के इलाके में सर्चिंग कर रहे हैं वहीं मौके से 4 संदिग्धों को जवानों ने हिरासत में लिया है

शहीद जवान को किया नमन मुख्यमंत्री ने किया नमन

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ की 165 बटालियन और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी की शहादत को नमन किया है. घायल कॉन्स्टेबल रामू के समुचित इलाज की व्यवस्था करने अधिकारियों को निर्देश दिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News