विविध

MP दौरे पर आएंगे राहुल गांधी: जहां गरजे थे पीएम मोदी, उसी जिले से भरेंगे हुंकार, कांग्रेस का आदिवासी इलाकों पर फोकस

भोपाल :- मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को बस कुछ महीनों का समय बाकी है। इससे पहले ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। प्रमुख पार्टियों के दिग्गज नेताओं का आना भी शुरू हो गया है। जनता को रिझाने और अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगा रहीं है। अभी हाल ही में पीएम मोदी समेत बीजेपी के दिग्गज नेता प्रदेश का दौरा करके गए है।

वहीं प्रदेश में कांग्रेस भी अब फुल फॉर्म में नजर आ रही है। हाल ही में जबलपुर में प्रियंका गांधी ने चुनावी शंखनाद किया था जिसके बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी एमपी के दौरे पर आने वाले है। माना जा रहा है कि अगस्त के पहले हफ्ते में राहुल गांधी का शहडोल के ब्यौहारी में दौरा तय हो सकता है। इस बार के चुनाव में पार्टियों का खास फोकस आदिवासियों पर है। जिसे रिझाने के लिए और इनके बीच अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए पार्टियां लगातार आदिवासी क्षेत्रों का दौरा कर रहीं है।

जानकारी के मुताबिक शहडोल के ब्यौहारी में राहुल गांधी की बड़ी जनसभा का आयोजन होगा जिसमें प्रदेशभर के आदिवासी शामिल हो सकते है। गौरतलब है कि आदिवासी इलाके में राहुल गांधी की ये पहली जनसभा होगी। वहीं ब्यौहारी से आदिवासी जिला उमरिया भी सटा हुआ है, ऐसे में कांग्रेस की कोशिश होगी कि रैली से शहडोल और उमरिया दोनों जिलों उसे फायदा मिले। जहां प्रियंका गांधी का बड़े शहरों पर फोकस है, तो वहीं राहुल गांधी का आदिवासी इलाकों पर ज्यादा फोकस नजर आ रहा है। लिहाजा कांग्रेस भी एक रणनीति के तहत चुनावी प्रचार करने में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News