
कवर्धा, 22 मार्च 2023। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने अतिवृष्टि, ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति का राजस्व एवं कृषि, उद्यान विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की संयुक्त टीम बनाकर वास्तविक आंकलन करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने प्रत्येक ग्राम में सरपंच एवं कृषकों की उपस्थिति में मौका पर जांच कर पंचनामा के साथ प्रतिवेदन तैयार करने कहा है। कलेक्टर ने अतिवृष्टि, ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति का आंकलन कर मौका जांच प्रतिवेदन सहित संयुक्त हस्ताक्षर मय जानकारी निर्धारित प्रपत्र 01 में तथा अन्य क्षति एवं जनहानी की जानकारी प्रपत्र 02 में तत्काल जिला कार्यालय के राजस्व लेखा शाखा में उपलब्ध कराने कहा है।