
कलेक्टर और एसपी के संयुक्त निर्देश पर चला सघन छापामार अभियान
पत्रकार महेंद्र सिंह राय बिलासपुर :- जिले में अवैध रेत खनन के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने 42 वाहन जब्त किए हैं, जिनमें हाईवा, ट्रैक्टर, ट्रॉली, जेसीबी और पोकलेन मशीनें शामिल हैं। इन वाहनों से हजारों घन मीटर अवैध रेत की ढुलाई और उत्खनन किया जा रहा था।
यह संयुक्त छापामार अभियान कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर चलाया गया। कार्रवाई के दौरान राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीमों ने एकजुट होकर जिले भर में सवेरे से लेकर देर शाम तक छापे मारे।
मुख्य बिंदु:
42 अवैध रेत परिवहन में लगे वाहन जब्त, हजारों घन मीटर रेत ज़ब्त अवैध उत्खनन में लगे मशीनरी भी पकड़ी गई कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप
थाना-वार जब्त वाहन विवरण:
थाना सरकंडा: 2 हाईवा, थाना मस्तूरी: 3 हाईवा, थाना पचपेड़ी: 6 हाईवा, 2 ट्रैक्टर, थाना बेलगहना: 2 ट्रैक्टर, 1 जेसीबी, 1 चैन माउंटेन मशीन, थाना सिविल लाइन: 3 ट्रैक्टर, थाना कोटा: 6 ट्रैक्टर, 4 ट्राली, थाना हिर्री: 2 ट्रैक्टर, थाना कोनी: 3 ट्रैक्टर, थाना चकरभाठा: 4 ट्रैक्टर, थाना पचपेड़ी: 2 पोकलेन मशीन
प्रशासनिक सख्ती का असर:
कलेक्टर द्वारा सोमवार देर रात खनिज टास्क फोर्स की आकस्मिक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें अधिकारियों को बेखौफ होकर कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिए गए थे। उसी के तहत आज की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
प्रशासन ने साफ किया है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और किसी भी प्रकार के अवैध खनन को बख्शा नहीं जाएगा।