चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय के रासेयो इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर बारगांव में हुआ प्रारंभ

पामगढ़ :- चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय पामगढ़ के रासेयो इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर गोद ग्राम बारगांव में बीते शुक्रवार को हुआ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप जनपद पंचायत पामगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एल के कौशिक रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के संचालक वीरेंद्र तिवारी संस्था के प्राचार्य डॉ वी के गुप्ता गुरुघासी दास केंद्रीय विश्वविद्यालय वानिकी विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ गरिमा तिवारी ग्राम सरपंच लक्ष्मीन बाई कश्यप सामाजिक कार्यकर्ता व्यास नारायण वर्मा समाज सेवी राजू गांधी समाजसेवी दूजे राम ज्योति प्राथमिक शाला बारगाव के प्रधानपाठक राजेंद्र कुमार डहरिया महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक विवेक जोगलेकर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथियों के स्वागत के पश्चात रासेयो कार्यक्रम अधिकारी संजय बघेल ने स्वागत उद्बोधन देते हुए रासेयो के उद्देश्यों तथा सात दिवसीय शिविर की रूप रेखा से सभा को अवगत कराया। मुख्य अतिथि श्री कौशिक में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्वयंसेवकों को अनुशासन में रहते हुए अपने दिनचर्चा के कार्यों को संपादित करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि रासेयो स्वयंसेवकों को सामाजिक संदेश को जन जन तक पहुंचाने वाले राजदूत हैं। उन्होंने रासेयो को अपने व्यक्तिव को निखारने का उत्तम मंच बताया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री जोगलेकर रासेयो के जागरूकता कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों को शिविर के लिए शुभकामनाएं दी। विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता व्यास नारायण वर्मा ने स्वयंसेवकों समाज के प्रति सकारात्मक योगदान देने के किए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि दूजे राम ज्योति ने रासेयो को विद्यार्थी जीवन में समाज सेवा की शिक्षा व प्रशिक्षण देने का सर्वोत्तम मंच बताया। उन्होंने प्रतिदिन बौद्धिक परिचर्चा के सत्र में प्रासंगिक विषयों पर चर्चा को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा इससे विद्यार्थियों को अपने मौलिक विचार सामने रखने का अवसर मिलता है। संस्था के संचालक एवं प्राचार्य ने शिविरार्थियों को सफल शिविर के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक ऋषभ देव पाण्डेय तथा धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ रासेयो स्वयंसेवक प्रताप बनर्जी ने किया। कार्यक्रम में संस्था के सहायक प्राध्यापक आशीष खंडेलवाल अमितेष सिंह सहित शिविरार्थी छात्र छात्राएं ग्राम पंचायत के पंचगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।