विकसित भारत संकल्प यात्रा से दी जा रही योजनाओं की जानकारी, हितग्राहियों को मिल रहा योजनाओं का लाभ, नागरिकों ने लिया विकसित भारत बनाने का संकल्प
जांजगीर-चांपा :- कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शासकीय योजनाओं का प्रचार वाहन आज जिले के नवागढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बोरदा, कामता, पामगढ़ जनपद पंचायत सिर्री, हिर्री, अकलतरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत नरियरा, सोनसरी, बम्हनीडीह जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कपिस्दा, बंसुला, बलौदा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सोनबरसा, कुरमा एवं नगरीय निकाय चांपा के वार्ड क्र. 18 भोजपुर बाजार और वार्ड क्र. 20 भालेराव मैदान के पास चांपा में पहुंचा और अधिकारियों-कर्मचारियों ने नागरिकों को शासकीय योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभन्वित किया जा रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में नागरिकजन उपस्थित हुए जिन्हें भारत को विकसित भारत बनाने के लिए संकल्प भी दिलाया गया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा बुधवार को इन ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकाय में पहुंचेगी –
विकसित भारत संकल्प यात्रा 27 दिसम्बर को जिले के नवागढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत गोधना, कुरियार, जनपद पंचायत बलौदा के ग्राम पंचायत बगडबरी, हरदीविशाल, जनपद पंचायत अकलतरा के ग्राम पंचायत आरसमेटा, परसदा, जनपद पंचायत पामगढ़ के ग्राम पंचायत धनगांव, भिलौनी एवं नगरीय निकाय नैला के रेलवे स्टेशन के पास नैला और सीमार्ट के पास कचहरी चौक जांजगीर में आयोजित किया जाएगा।