छत्तीसगढ़ में यातायात के नए कानून का विरोध: ‘हिट एंड रन’ कानून को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदेशभर में सड़कों पर उतरे बस-ट्रक चालक
देशभर में आज मोटर व्हीकल एक्ट संशोधन के विरोध में बस और ट्रक ड्राइवर प्रदर्शन कर रहे हैं और हाईवे भी जाम कर दिया है. वहीं छत्तीसगढ़ में ड्राइवर सड़कों पर उतरे. जहां राजधनी रायपुर समेत अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन कर रहे हैं. रायपुर में ड्राइवरों ने रिंग रोड नंबर 4 को जाम कर दिया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर पहुंची पुलिस प्रदर्शनकारियों को हटाने और समझाइश का प्रयास करती दिखी, इस दौरान ड्राइवरों और पुलिस के बीच काफी कहासुनी भी हुई
राजधानी रायपुर के रावण भाठा स्थित बस स्टैंड में भी बसों से यात्रियों को उतारा जा रहा था, जिसे लेकर पुलिस और बस ड्राइवर और कर्मचारियों के बीच काफी देर तक कहासुनी हुई. इस दौरान पुलिस ने एक बस कर्मचारी को हिरासत में ले लिया. हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद प्रदर्शनकारी शांति पूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे है. चालकों का कहना है कि, हिट एंड रन केस में चालक पर 10 साल कारावास और 7 लाख जुर्माना ज्यादती है. इसे वापस लिया जाए.
बिलासपुर में ट्रक एसोसिएशन का प्रदर्शन
न्यायधानी बिलासपुर में नए मोटर अधिनियम के विरोध में ट्रक एसोसिएशन सड़क पर उतर आया. रायपुर राजमार्ग के भोजपुरी टोल प्लाजा पर सैकड़ों चालकों ने ट्रकों और भारी वाहनों को खड़ा कर टायर जलाकर प्रदर्शन किया. चालकों ने हादसे के दौरान घायल को छोड़ कर भागने में दस वर्ष की सजा को रद्द किए जाने की मांग उठाई
गौरेला पेंड्रा मरवाही में चालकों ने किया प्रदर्शन
इधर गौरेला पेंड्रा मरवाही में नए मोटर अधिनियम के विरोध में सभी वाहनों के पहिये थम गए है. जिले के 500 से ज्यादा सवारी ऑटो, 100 से ज्यादा बस और मालवाहक गाड़ियों के ड्राइवर प्रदर्शन कर रहे है. दुर्गा चौक और सेमरा तिराहा में चालकों ने नए कानून के विरोध में प्रदर्शन शुरू किया, जिसके चलते शहर के मुख्य चौक में जाम की स्थिति बन गई. आमजन को इससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
बालोद में पेट्रोल पंपों पर लगी वाहनों की लंबी लाइन
बालोद जिले में परिवहन कानून में संशोधन के विरोध में बस चालक आज काम पर नहीं गए, वहीं लोगो का ऐसा मानना है कि अब कुछ दिनों तक इस हड़ताल के चलते पेट्रोल पंपों में पेट्रोल डीजल नही आएगा. ऐसे में लोग आज अपनें वाहनों में कुछ दिनों के लिए पेट्रोल डीजल अधिक मात्रा में भरवाकर रखना चाह रहे है, ताकि उन्हें पेट्रोल डीजल नही मिलने के बाद भी परेशानियां न हो. दूसरी ओर इस हड़ताल से जिला मुख्यालय में यात्री बसों के पहिये थमें रहे, जिससे जिले में आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
बालोद में पेट्रोल पंपों पर लगी वाहनों की लंबी लाइन
बालोद जिले में परिवहन कानून में संशोधन के विरोध में बस चालक आज काम पर नहीं गए, वहीं लोगो का ऐसा मानना है कि अब कुछ दिनों तक इस हड़ताल के चलते पेट्रोल पंपों में पेट्रोल डीजल नही आएगा. ऐसे में लोग आज अपनें वाहनों में कुछ दिनों के लिए पेट्रोल डीजल अधिक मात्रा में भरवाकर रखना चाह रहे है, ताकि उन्हें पेट्रोल डीजल नही मिलने के बाद भी परेशानियां न हो. दूसरी ओर इस हड़ताल से जिला मुख्यालय में यात्री बसों के पहिये थमें रहे, जिससे जिले में आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
महासमुंद में बस-ट्रक चालकों ने किया काम बंद
महासमुंद में परिवहन कानून में संशोधन के विरोध में बस और ट्रक चालकों ने काम बंद कर दिया. सुबह से ही बस स्टैंड पर भारी संख्या में बस खड़ी रही. चालकों का कहना है कि, हिट एंड रन अधिनियम केस में चालक पर 10 साल कारावास और 7 लाख जुर्माना ज्यादती है. इसे वापस लिया जाए
भानुप्रतापपुर में ड्राइवरों की हड़ताल
भानुप्रतापपुर में भी मोटर व्हीकल एक्ट संशोधन के विरोध में आज ट्रकों और यात्री बसों के पाहिये थम गए है. यात्री बसों के बंद होने से आम यात्रियों को परेशानी का सामना पड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक भानुप्रतापपुर के आसपास लगभग 1000 से अधिक ट्रक है जो आज राष्ट्रीय व्यापी हड़ताल के चलते खड़े हो गए हैं. इससे लौह अयस्क की खदानों में भी परिवहन के कार्य पर पूरी तरह असर पड़ा है. ड्राइवर में इस कानून के प्रति आक्रोश देखा गया है
सरगुजा में प्रदर्शन कर रहे ड्राइवरों की गुंडागर्दी
सरगुजा में नए कानून के विरोध में ऑटो, ट्रक और बस चालको ने चौक चौराहों को जाम कर दिया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे ड्राइवरों की गुंडागर्दी सामने आई है, जहां प्रदर्शनकारी ड्राइवरों ने दफ्तर जा रहे कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया. इस दौरान ड्राइवरों के उत्पात के चलते एक महिला डर गई और वापस घर लौट गई. राहगीरों ने आंदोलनकारी ड्राइवरों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं स्थिती बिगड़ती देख पुलिस ने मोर्चा सम्भाला और ड्राइवरों को शांतीपुर्ण प्रदर्शन करने की समझाइश दी