छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

ईडी की रेड के बाद भूपेश बघेल बोले – सदन में सवाल पूछा तो मेरे घर भेज दी टीम, दावा – मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं, सब षड्यंत्र का हिस्सा

भिलाई :- प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पदुमनगर भिलाई तीन निवास पर छापा की कार्यवाही के बाद रायपुर रवाना हो गई. इसके बाद भूपेश बघेल अपने बंगले से निकलकर बाहर आए और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, भाजपा घबरा गई है. ईडी के पास किसी तरह का कोई सबूत नहीं है. यह सब षड्यंत्र का हिस्सा है. कांग्रेस पार्टी और मेरे खिलाफ षड्यंत्र किया जा रहा है

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा, ईडी अधिकारियों को मेरे निवास से कुछ नहीं मिला है. मेरे घर की तलाशी में मंतूराम और पुनीत गुप्ता के बातचीत की पेन ड्राइव मिली है. अभिषेक सिंह के कंपनी का बांड पेपर मिला है, जिसका नाम सुनते ही छोड़ दिया गया. कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने की कोशिशें हो रही है

बघेल ने कहा, सुबह-सुबह ईडी की टीम मेरे घर पहुंची. मैं घर पर उस वक्त चाय पीते हुए अखबार पढ़ रहा था. ईडी के अधिकारियों ने कहा कि हम सर्च करने आए हैं. मैंने कहा कि सर्च वारंट कहां है. ईडी के अधिकारियों ने कहा, लेकर आ रहे हैं

भूपेश बघेल ने कहा, कवासी लखमा ने सदन में सवाल पूछ लिया था तो उसके घर ईडी की टीम आ गई थी. एक सवाल मैंने पूछ लिया था तो मेरे घर भी ईडी की टीम आ गई. यानि अरुण साव से ज्यादा विजय शर्मा की चलती है. भूपेश बघेल ने सभी कार्यकर्ताओं और विधायकों का दिल से आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, सभी मेरे लिए सुबह से मोर्चे पर डटे रहे. मैं सभी साथियों के साथ कहना चाहता हूं कि आप सभी सजग और सतर्क रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!