दिल्लीदेश-विदेश

सबसे ज्यादा महाराष्ट्र-यूपी से बने 6-6 मंत्री, जानें बिहार, छत्तीसगढ़, एमपी, पंजाब, दिल्ली से असम-बंगाल और किन-किन राज्यों से कौन-कौन बन रहा मंत्री

Modi Cabinet Minister List :- नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) रविवार शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। वहीं पीएम मोदी के साथ करीब 60-65 सांसद भी कैबिनेट और राज्य मंत्री पद की शपथ लेंगे। जिन सांसदों को मंत्री बनाया जाना है, उन्हें फोन कर इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद पीएम मोदी ने मंत्री बनाने वाले सभी सांसदों को चाय पर बुलाया। आइए जानते हैं कि किस राज्य से कितने और कौन कौन मंत्री बन रहे हैं।

राज्यवार मंत्रियों की जानकारी 

नाम राज्य पार्टी

अमित शाह गुजरात बीजेपी

सीआर पाटिल गुजरात बीजेपी

मनसुख मांडविया गुजरात बीजेपी

जेपी नड्डा हिमाचल बीजेपी

अजय टम्टा उत्तराखंड बीजेपी

रवनीत बिट्टू पंजाब बीजेपी

नितिन गड़करी महाराष्ट्र बीजेपी

रक्षा खड़से महाराष्ट्र बीजेपी

प्रताप राव जाधव महाराष्ट्र शिंदे गुट

पीयूष गोयल महाराष्ट्र बीजेपी

मुरलीधर मोहोल महाराष्ट्र बीजेपी

रामदास अठावले महाराष्ट्र RPI

शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश बीजेपी

ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश बीजेपी

सावित्री ठाकुर मध्य प्रदेश बीजेपी

जीतन राम मांझी बिहार हम

रामनाथ ठाकुर बिहार जदयू

नित्यानन्द राय बिहार बीजेपी

गिरिराज सिंह बिहार बीजेपी

चिराग पासवान- बिहार लोजपा

चंद्र प्रकाश झारखंड बीजेपी

अनपूर्णा देवी झारखंड बीजेपी

राजनाथ सिंह यूपी बीजेपी

जितिन प्रसाद यूपी बीजेपी

पंकज चौधरी यूपी बीजेपी

अनुप्रिया पटेल यूपी अपना दल

जयंत चौधरी यूपी रालोद

बीएल वर्मा यूपी बीजेपी

संजय बंदी तेलंगाना बीजेपी

जी किशन रेड्डी तेलंगाना बीजेपी

कृष्णपाल गुर्जर हरियाणा बीजेपी

राव इंद्रजीत सिंह हरियाणा बीजेपी

मनोहर लाल खट्टर हरियाणा बीजेपी

किरेन रिजिजू अरुणाचल बीजेपी

सर्वानंद सोनेवाल असम बीजेपी

शांतनु ठाकुर पश्चिम बंगाल बीजेपी

हर्ष मल्होत्रा दिल्ली बीजेपी

शोभा करंदलाजे कर्नाटक बीजेपी

एचडी कुमारस्वामी कर्नाटक जेडीएस

प्रह्लाद जोशी कर्नाटक बीजेपी

सुरेश गोपी केरल बीजेपी

नए बनने वाले मंत्रियों से चाय पर की चर्चा

वहीं नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण से पहले 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर संभावित मंत्रियों के साथ मीटिंग की। मोदी ने इन्हें फोन कर चाय पर चर्चा के लिए बुलाया था। बैठक में 4 पूर्व सीएम- राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर और कुमारस्वामी शामिल हुए। मोदी के साथ ये आज मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।इनके अलावा 2019 में मंत्री रहे नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, ज्योतिरादित्य सिंधिया और अर्जुन राम मेघवाल को फिर से मंत्री पद मिल सकता है। TDP सांसद राम मोहन नायडू भी मंत्री बनेंगे। 36 साल के राम मोहन भारत के सबसे कम उम्र के कैबिनेट मंत्री होंगे।

शपथ ग्रहण में आएंगे मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू समेत 7 देशों के लीडर्स

मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए 7 पड़ोसी देशों के लीडर्स शामिल होंगे। इनमें मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू, बांग्लादेश की PM शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, नेपाल के PM प्रचंड, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनॉथ, भूटान के PM शेरिंग तोबगे और सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ शामिल हैं।

मोदी ने पिछले 24 साल में 6 बार शपथ ली, 4 बार सीएम और 2 बार पीएम बने

नरेंद्र मोदी पिछले 24 साल में 6 बार शपथ ले चुके हैं। इसमें उन्होंने 4 बार सीएम और 2 बार पीएम पद की शपथ ली। 2024 में मोदी 7वीं बार शपथ लेंगे। वे पहली बार चुनाव नतीजे आने के 5 दिनों के अंदर शपथ ग्रहण करेंगे। 2001 में गुजरात का सीएम बनने से लेकर 2019 में दूसरी बार पीएम बनने तक उन्होंने हर बार 6 से 10 दिनों में ही शपथ ग्रहण की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News