चैतन्य महाविद्यालय की शतरंज खिलाड़ी नीशू बंजारे अब मेघालय में बिछाएगी शतरंज की बिसात, राष्ट्रीय शतरंज स्पर्धा में चैतन्य महाविद्यालय की कु. नीशू का चयन

पामगढ़ :- चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय पामगढ़ के शतरंज खिलाड़ी कु. नीशू बंजारे का चयन राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए हुआ। ईस्ट जोनल अन्तर विश्वविद्यालयीन शतरंज (महिला) प्रतियोगिता 2023- 24 में चयन हुआ है। प्रतियोगिता का आयोजन 3 से 6 जनवरी 2024 को यूनिवर्सिटी आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी मेघालय (वरळट), बारीडुआ मेघालय में होगा । जिसमें शहीद नंदकुमार पटेल विवि रायगढ़ की टीम भी शिरकत करेगी।
ज्ञात हो की नीशू विगत वर्षों से चेस की चैंपियन रहीं हैं क और इस वर्ष भी सेक्टर एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था, जिसके आधार पर इनका चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है। राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित होने पर महाविद्यालय के संचालक वीरेंद्र तिवारी तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वीके गुप्ता ने बधाई दी है। महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी, प्रशिक्षक सहित समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने खिलाड़ी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। महाविद्यालय के खिलाड़ियों सहित छात्रों में हर्ष व्याप्त है।