असीम थवाईत निर्वाचित हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के तहसील अध्यक्ष

जांजगीर चांपा :- जिला जांजगीर चांपा के जिला एवम तहसील शाखा नववर्ष मिलन समारोह कार्यक्रम चम्पा के हनुमान धारा में संपन्न हुआ, जिसमे जिला शाखा से निर्वाचित श्री विश्वनाथ सिंह परिहार, तहसील शाखा पामगढ़ से स्वास्थ्य विभाग पामगढ़ के आर एच ओ असीम थवाईत सूर्यपाल सिंह बलौदा, सी बी बंजारे नवागढ़, मुरारी लाल थवाईत बम्हनीडीह, आदित्य पाठक अकलतरा को जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यू एस राठिया द्वारा निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया।
सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को संघ के संरक्षक रामकिशोर शुक्ला , अर्जुन सिंह क्षत्रिय, के के थवाईत ,रामगोपाल आदिले, आर पी देवांगन,मनहरण थवाईत, विजय मराई, डी पी यादव, के के राठौर, ओ पी सोनी, अशोक तिवारी , यशवंत राठौर, यशवंत देवांगन, लखन यादव, अशोक राठौर,दिनेश राठौर एवम संघ के सदस्यों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।