छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों का किया जा ररहा आयोजन

जांजगीर-चांपा :- सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में 09 दिसम्बर 2024 से 20 दिसम्बर 2024 तक विभागों द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर नागरिकों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं गतिविधियों की जानकारी दी जा रही है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनिता अग्रवाल ने बताया इसकेे तहत विकासखण्ड बम्हनीडीह के ग्राम पंचायत गोविंदा, पचोरी, कड़ारी, पुछेली, सोनादाह, अमरूआ, घोघरानाला वार्ड, जगन्नाथमठ वार्ड, विकासखण्ड जांजगीर के ग्राम पंचायत महंत, विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम पंचायत नेगुरडीह, विकासखण्ड बलौदा के ग्राम पंचायत सिवनी, खिसोरा, कोसमंदा विकासखण्ड पामगढ़ के ग्राम पंचायत चेउडीह आदि स्थानों पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना का लाभ प्राप्त करने वाली हितग्राही महिलाओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान महतारी वंदन योजना की हितग्राहियों द्वारा बताया गया कि वे इस राशि का उपयोग सिलाई मशीन खरीदकर कपडा सिलाई का कार्य, किराना दुकान का संचालन, श्रृंगार सदन आदि का संचालन, बच्चों के पढ़ाई लिखाई, परिवार के उचित खानपान और पोषण आहार आदि में कर रही है। इसके साथ ही हितग्राही महिलाओं के लिए कुर्सी दौड कार्यक्रम का आयोजन किया गया, प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आये हितग्राहियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम सभी महिलाओं को शासन द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण, सुरक्षा एवं कल्याण हेतु संचालित योजनाओं- प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, नोनी सुरक्षा योजना, सखी वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाईन नंबर 181, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, समूहो को सक्षम योजना, ऋण योजना आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!