जांजगीर-चांपा

जांजगीर यातायात पुलिस द्वारा मनाया जा रहा 34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह

जिले में दिनांक 15.01.2024 से 15.02.2024 तक यातायात माह का किया जा रहा आयोजन

प्रत्येक दिवस किया जा रहा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन, यातायात जागरूकता रथ के माध्यम से किया जा रहा है आमजनों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक

जांजगीर चांपा :- जांजगीर यातायात पुलिस द्वारा 34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह दिनांक 15 जनवरी 2023 से दिनांक 15 फरवरी 2023 तक मनाया जा रहा है। जिसके तहत प्रत्येक दिवस विभिन्न कार्यकमो का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत दिनांक 23.01.2024 को शा. हाई स्कुल सुकली पहुंचकर यातायात पाठशाला लगाकर स्कूली छात्रो को यातायात नियमों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। यातायात पाठशाला के दौरान स्कूली छात्रो को यातायात के संकेतो के संबंध में जानकारी दिया गया। नाबालिक छात्र एवं छात्राओं को स्वयं वाहन चलाकर स्कूल नहीं आने तथा अपने परिवार के वरिष्ठजनों को यातायात नियमों का पालन करने बताये जाने हेतु समझाईश दी गई। उक्त कार्यक्रम में लगभग 100 छात्र छात्रा सहित शिक्षकगण उपस्थित रहे।

जागरूकता रथ ग्राम सरखों पहुंचा जहाँ सप्ताहिक बाजार के दौरान बाजार में आये हुये आम नागरिकों को यातायात नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर बताया गया कि शराब सेवन कर वाहन न चलाए एवं यातायात नियमों का पालन करने की अपील किया गया। यातायात नियमों संबंधि पापलेट बांटा गया। साप्ताहिक बाजार के दौरान लगभग 150 लोगो को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गई।

यातायात पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न चौक चौराहों पर जाकर लगभग 150 आम नागरिकों को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी जा रही है साथ ही उनसे यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुये उन्हें यातायात नियमों की जानकारी संबंधी पाम्पलेट वितरण किया जा रहा है।

विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलने वाले ट्रेक्टर के चालक एवं मालिक को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी देकर 55 ट्रेक्टर ट्राली में रिफलेक्टर टेप लगाया गया साथ ही ट्रेक्टर चालकों को धीने गति से वाहन चलाने एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाईश दी गई।

उपरोक्त कार्यक्रम का सफल संचालन जांजगीर पुलिस की ओर से रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी यातायात प्रभारी एवम यातायात पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News