छत्तीसगढ़ के जांजगीर चम्पा जिले के कराते खिलाड़ियों ने 18 गोल्ड जीत कर पूरे विश्व मे तीसरे स्थान पर बनाई जगह

जांजगीर चांपा :- छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के कराते खिलाड़ियों ने 18 गोल्ड जीत कर पूरे विश्व मे तीसरे स्थान पर किया कब्जा बीते दिनों हैदराबाद में वर्ल्ड नाकायामा सोतो कांन कराते के तत्वावधान में द्वितीय वर्ष सेकंड इंटरनेशनल ओपन इनविटेशन मार्शल आर्ट चैंपियनशिप 2024 का आयोजन 28 जनवरी 2024 को हैदराबाद के सरूरनगर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया था इस आयोजन में मुख्यातिथि के रूप में साउथ के जाने माने सुपरस्टार सुमन तलवार की गरिमा मई उपस्थित रही इस टूर्नामेंट में 12 देश के खिलाड़ी व पूरे भारत से 15 स्टेट के कराटे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था इस पूरे खेल में लगभग 2 हजार खिलाड़ियों की मौजूदगी रही जिसमे छत्तीसगढ़ कराते एसोसिएशन ऑफ जांजगीर चम्पा के अध्यक्ष रामू भैना उपाध्यक्ष मुरली नायर के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के 17 खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था जिसमे जांजगीर जिले के 18 खिलाड़ी बालक /बालिका भाग लिया जिसमें 8 बालिका में कविता कश्यप, ममता कौशिक, छाया कौशिक, श्री नायर, ज्योति भारद्वाज, रितिका कुर्रे , तमन्ना पटेल,गजरा निषाद,र्फाइट में 5 गोल्ड और 3 सिल्वर और काता में 5 गोल्ड मैडल हासिल किया और बालक में अमन नामदेव सिल्वर मेडल,भुवन भैना सिल्वर मेडल,आशुतोष नायर गोल्ड मेडल,दीपेंद्र यादव गोल्ड मेडल,अविनाश यादव गोल्ड मेडल,सौनक राणा गोल्ड मेडल,निमेश साहू गोल्ड मेडल,ने फाइट में 5 गोल्ड मैडल और 2 सिल्वर हासिल किया और काता में अमन नामदेव गोल्ड मैडल , और भुवन भैना गोल्ड मेडल जीत कर पूरे विश्व मे छत्तीसगढ़ सहित भारत नाम रौशन कर दिया है जीत का पता मीडिया के माध्यम से छत्तीसगढ़ वासियो को लगते ही पूरे जांजगीर चम्पा जिला सहित छत्तीसगढ़ में हर्ष का माहौल बना हुआ है और बधाई का सिलसिला जारी है विजेता खिलाड़ियों का छत्तीसगढ़ वापसी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ताकि उनका भब्य स्वागत सम्मान कर सकें।
कराते एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष सिहान सुशिल चंद्रा महासचिव अविनाश शेट्टी टेक्निकल डायरेक्टर नितिन सिंह ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनकी उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की है