बीएससी फाइनल की छात्रा रही प्रथम स्थान पर मंत्री टंक राम वर्मा ने मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
बलौदाबाजार :- शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय बलौदाबाजार में अध्ययनरत कु.विद्या यादव ने वर्ष 2023-24 में पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा आयोजित परीक्षा बी.एस.सी.।।।(गृह विज्ञान) में प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री श्री टंकराम वर्मा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के हाथों से प्रशस्ति पत्र एवं मैडल से सम्मानित किया गया।सम्मान प्राप्त होने पर यादव समाज के पदाधिकारियों ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दिया।प्रतिभावान छात्रा यादव(ठेठवार) समाज की गौरव है। कु. विद्या यादव तिल्दाबांधा निवासी समाजसेवी राजू यादव की पुत्री है।शुभकामना एवं बधाई देने वाले में प्रमुख रूप से रमेश यदु संरक्षक महासभा जनकराम यादव अध्यक्ष महासभा परमेश्वर यदु जिला पंचायत सदस्य बलौदाबाजार,डॉक्टर लेखराम यदु नेतराम यादव लकेश यादव कोषाध्यक्ष बरतोरी राज सुरेश यदु अधिवक्ता संतोष यादव महासभा कैलाश यादव अधिवक्ता उमेश यादव संदीप यादव सदस्य जिला पंचायत हरीश यादव गुरुजी गोपाल यादव प्रहलाद यादव हीरालाल यादव नारायण यादव अधिवक्ता तुमेश यादव राज ठेठवार रमेश यादव सचिव जितेंद्र यादव गंगाप्रसाद यादव आदि ने बधाई संदेश प्रेषित किया है।