जांजगीर-चांपा

फील्ड में उतरकर कलेक्टर ने परखा आयुष्मान कार्ड, महतारी वंदन योजना का कार्य

नवागढ़ विकासखंड के पेंड्री, खोखरा में लगाये शिविर का किया निरीक्षण

जांजगीर-चांपा :- कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने बुधवार को नवागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत पेंड्री, खोखरा में लगाये आयुष्मान कार्ड, महतारी वंदन योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत ई-केवायसी, राशन कार्ड नवीनीकरण शिविर, का मौके पर जाकर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ऑनलाइन आवेदन को मौके पर ही भरवाया और अब तक भरे गये आवेदनों की जानकारी ली।

कलेक्टर ने ग्राम पंचायत पेंड्री में पीडीएस दुकान में पहुंचकर राशन कार्ड नवीनीकरण की जानकारी ली। उन्होंने हितग्राहियों से राशन एवं नवीनीकरण को लेकर दी जा रही सुविधाओं के संबंध में चर्चा की। उन्होंने राशन दुकान संचालक कहा कि लोगो को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े और उनका नवीनीकरण आसानी से हो जाए। उन्होंनें महतारी वंदन योजना के तहत किये जा रहे डोर टू डोर सर्वे का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सर्वे टीम को योजना से संबंधित पात्र हितग्राहियों का आवेदन लेकर ऑनलाइन एंट्री करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत ई-केवायसी शिविर का जायजा लेते हुए जिले के पंजीकृत समस्त किसानों का किसान पोर्टल मे ई-के.वाई.सी., आधार सीडिंग एवं लैंड सीडिंग करवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने आयुष्मान कार्ड योजना के अंतर्गत शिविर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत खोखरा में में लगाये आयुष्मान कार्ड, महतारी वंदन योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत ई-केवायसी, राशन कार्ड नवीनीकरण शिविर का निरीक्षण किया एवं संबंधितों को आवश्यक निर्देश भी दिए। इस दौरान जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनिल कुमार सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News