जांजगीर-चांपा
जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन
जांजगीर-चांपा :- कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में आज जांजगीर-चांपा जिला मुख्यालय स्थित ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों की समस्याओ का निराकरण करने के साथ ही शासन की योजनाओं की जानकारी भी दी गयी। शिविर में कुल 55 आवेदन प्राप्त हुए।
शिविर में तहसील जांजगीर अंतर्गत 14, बलौदा अंतर्गत 14, तहसील पामगढ़ अंतर्गत 10, तहसील नवागढ़ अंतर्गत 3, तहसील चंपा अंतर्गत 05 तहसील अकलतरा अंतर्गत 3, और तहसील सारागांव अंतर्गत 3 आवेदन प्राप्त हुए। इस प्रकार कुल 55 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस प्रकार शिविर में राजस्व विभाग एवं खेल विभाग अंतर्गत 1 , लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 1 आवेदन प्राप्त हुआ। प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभागो समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।