आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के देहावसान पर प्रदेश में राजकीय शोक घोषित, मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द
रायपुर :- आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के देहावसान पर छत्तीसगढ़ में राजकीय शोक घोषित किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. जिसके बाद शासकीय स्तर पर कोई भी मनोरंजन और सांकृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे
विभाग से जारी आदेश के मुताबित 18 फरवरी को आधे दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. इस अवधि में शासकीय भवनों में राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया जाएगा
सीएमओ ने भी इस संबंध में जानकारी साझा की है. सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने लिखा है कि- वर्तमान के वर्धमान कहे जाने वाले विश्व प्रसिद्ध दिगंबर जैन मुनि संत परंपरा के आचार्य विद्यासागर महाराज आज ब्रह्मलीन हो गए. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पवित्र आत्मा के सम्मान में आज आधे दिन का राजकीय शोक रखा गया है. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई राजकीय समारोह/कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जायेंगें