40 पाव देशी प्लेन शराब के साथ, बिक्री करने वाली आरोपी को किया गिरफ्तार मुलमुला पुलिस की कार्यवाही

आरोपी फणेन्द्रमणी सिंह उम्र 31 वर्ष निवासी अमोरा थाना मुलमुला जिला जांजगीर चांपा
आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
जांजगीर चांपा :- अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना मुलमुला पुलिस को मुखबीर सूचना मिला की फणेन्द्रमणी सिंह निवासी अमोरा द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री की जाती है कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया मौके पर *आरोपी के कब्जे से 40 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 3200/₹ को बरामद किया जाकर* आरोपी के विरूद्ध थाना मुलमुला में अपराध क्रमांक 70/ 24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर, आरोपी को विधवत गिरफ्तार कर दिनांक 26.02.24 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरी. कमल दास बनर्जी थाना प्रभारी मुलमुला, प्र.आर.राजमणी द्विवेदी, रेेमन सिंह राजपूत , सितेश यादव जयदीप भास्कर , अश्वनी मार्बल का सराहनीय योगदान रहा।