08 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ बिक्री करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार थाना बलौदा पुलिस की कार्यवाही

आरोपी संजय कुमार धनुहार उम्र 26 साल निवासी धौरकोना थाना सीपत जिला बिलासपुर
आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर
जांजगीर चांपा :- ग्राम कटरा के पास एक व्यक्ति अवैध कच्ची शराब महुआ बिक्री हेतु रखा है कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया। मौके पर आरोपी संजय कुमार धनुहार निवासी धौरकोना थाना सीपत का मिला जिसके कब्जे से 08 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब किमती 800/रू को गवाहों के समक्ष बरामद किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 111/2024 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 07.03.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अशोक वैष्णव थाना प्रभारी बलौदा, सउनि केशव साहू, आर. संतोष रात्रे, श्याम राठौर, प्रहलाद निर्मलकर, हेमंत साहू, अमन राजपूत, देवराज लसार का सराहनीय योगदान रहा।