लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इलेक्शन कमिश्नर अरुण गोयल ने दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति ने किया मंजूर

नई दिल्ली :- लोसकभा चुनाव की तारीख का जल्द ही ऐलान होने वाला है, लेकिन उससे ठीक पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, इलकेश्न कमिश्नर अरुण गोयल ने इस्तीफा दे दिया है. अरुण गोयल का इस्तीफा राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है. बता दें कि मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार फरवरी 2025 में रिटायर होने वाले हैं. इस्तीफा देने से पहले अरुण गोयल मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) बनने की रेस में सबसे आगे थे
जानकारी के मुताबिक, फरवरी में चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे की सेवानिवृत्ति और गोयल के इस्तीफे के बाद अब तीन सदस्यीय निर्वाचन आयोग समिति में केवल मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार रह गए हैं. बता दें कि सेवानिवृत्त नौकरशाह गोयल पंजाब कैडर के 1985-बैच के आईएएस अधिकारी थे. वह नवंबर 2022 में निर्वाचन आयोग में शामिल हुए थे
नियुक्ति पर हुआ था विवाद
गौरतलब है कि इससे पहले जब चुनाव आयुक्त अरुण गोयल की नियुक्ति की जा रही थी तब काफी विवाद हुआ था. दरअसल, 1985 बैच के आईएएस अफसर गोयल ने 18 नवंबर 2022 को अपने पद से रिटायरमेंट ले ली थी. इस्तीफा देने के एक दिन बाद ही उन्हें चुनाव आयुक्त बना दिया गया था. उन्हें जल्दबाजी में चुनाव आयुक्त बनाने पर कई सवाल खड़े हुए थे. सरकार के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती भी दी गई थी. तब सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से सवाल किया था कि इस नियुक्ति को लेकर आखिरकार जल्दबाजी क्या थी
साल 2027 रिटायर होने वाले थे गोयल
अरुण गोयल की नियुक्ति पर आपत्ति वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट की दो जजों वाली पीठ ने खारिज कर दिया था. याचिका को खारिज करते वक्त कोर्ट ने कहा था कि अरुण गोयल की नियुक्ति की संविधान पीठ ने जांच की थी, जिसमें कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई. तब कोर्ट ने गोयल की नियुक्ति रद्द करने से इनकार कर दिया था. चुनाव आयुक्त का कार्यकाल 2027 तक था और वह अगले साल राजीव कुमार की रिटायरमेंट के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में उनकी जगह लेने के प्रमुख दावेदार थे